प्रदेश में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शासन को टीईटी फरवरी के अंतिम रविवार को कराने का प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को फरवरी में टीईटी कराने की मंजूरी दी थी। प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने, जनवरी के द्वितीय सप्ताह तक आवेदन जमा करने और शुल्क जमा कराने का प्रस्ताव दिया है। चतुर्वेदी ने बताया कि फरवरी के अंतिम रविवार को टीईटी कराने के प्रस्ताव दिया है। शासन की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Related Posts
Up aided inter College teachers transfer link
http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in
financial Handbook Link
Rules (Part II of Financial Hand Book Vol. – 2) Chapter (Fundamental Rules) EXTENT OF APPLICATION(1-8) DEFINITIONS(9) GENERAL RULES OF SERVICES(10-18) VETAN(19-43)…