प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची

रोजगार मेला :

प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.

रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है

रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है .पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है. उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है.ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है. रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

क्रमांकरोजगार मेला आई०डी०प्रारंभ दिनांकअंत दिनांकमेला का स्तरज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो)रोजगार मेले का स्थान
1305831/07/202031/07/2020ज़िला स्तरबाराबंकीयह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 30-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
2307331/07/202031/07/2020ज़िला स्तरवाराणसीनियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से अभ्यर्थियों के दिये गये मोबाईल नम्बर पर साक्षात्कार लेगें।प्रतिभाग करें
3307929/07/202029/07/2020ज़िला स्तरहमीरपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियेां को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियेाजको से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे। प्रवासी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन कंपनीवार दिनांक 27-07-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
4302522/07/202022/07/2020ज़िला स्तरमहोबाकम्पनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षत्कार⁄लिखित परीक्षा ली जायेगी रिक्ति अधिसुचित करने वाले नियोजको से अनुरोध है कि ऑनलाइन साक्षात्कार परीक्षा की व्यवस्था अपने स्तर से करने का कष्ट करं पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सेवायोजन पोर्टल पर लॉगिन करके 19 जुलाई 2020 तक अवश्य आवेदन कर लें ।प्रतिभाग करें
5305722/07/202022/07/2020ज़िला स्तरआजमगढशेयरिंग डाटा के आधार पर आनलाईन रोजगार मेला आयोजित किया जायेगाप्रतिभाग करें
6306522/07/202022/07/2020ज़िला स्तरमुरादाबादक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚मुरादाबाद द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नियोजकों⁄कम्पनियों को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार भी टेलीफोन से या वीडियों कॉलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय में उपस्थित नही होना है‚चयन की सूचना दूरभाष से दी जायेगी। आपेक्षित जॉब सीकर के स्थान वाले कॉलम में नियोजकों द्वारा जनपद मुरादाबाद भरा जाये।प्रतिभाग करें
7306922/07/202022/07/2020ज़िला स्तरएटारोजगार मेला पूर्णतय आनलाइन आयोजित होगा जिसमें कम्पनियो द्वारा अभ्यर्थियो को वीडियो कोल अथवा फोन करके साक्षात्कार की कार्यवाही कर चयन किया जायेगाप्रतिभाग करें
8300121/07/202021/07/2020ज़िला स्तरउन्नाव;यह रोजगगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमे अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वाराआनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों के मोबाइल नं० पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेयगी अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यक्ता नही है अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन दिनांक 20/7/2020तक अवश्य कर दे।प्रतिभाग करें
9306821/07/202021/07/2020ज़िला स्तरहरदोईआन लाईन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
10307021/07/202021/07/2020ज़िला स्तरमैनपुरीThis Online Rojgaar Mela has been Organised by District Employment Office Mainpuri Dated on 21-07-2020. If you are Interested Please Partcipate in this online Rojgaar Mela and confirm me for Detail of your Vaccancies and online Selection Procesure.प्रतिभाग करें
11308721/07/202021/07/2020ज़िला स्तरअलीगढयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नं0 पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन दिनांक 19-07-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
12306720/07/202020/07/2020ज़िला स्तरगाजीपुरGhazipur यह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 20-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
13308020/07/202020/07/2020ज़िला स्तरगाजियाबादonline interviewप्रतिभाग करें
14306318/07/202018/07/2020ज़िला स्तरहमीरपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियेां को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियेाजको से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे। प्रवासी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन कंपनीवार दिनांक 16-7-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
15307518/07/202018/07/2020ज़िला स्तरफर्रूखाबादऑनलाइन रोजगार मेला अभ्यर्थियों से नियोजक ऑनलाइन साक्षात्कार लेगेप्रतिभाग करें
16307718/07/202018/07/2020ज़िला स्तरअमरोहाऑनलाइन रोजगार मेला जिसमें कार्यालय नहीं आना है । साक्षात्कार ⁄ लिखित परीक्षा कम्पनी द्वारा ऑनलाइन ही लिया जायेगा।प्रतिभाग करें
17307818/07/202018/07/2020ज़िला स्तरदेवरियारोजगार मेला आनलाइन होगा‚ जिसमें कम्पनी के भर्ती अधिकारी प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर से वार्ता कर साक्षात्कार लें एवं चयन करेंगे।प्रतिभाग करें
18308418/07/202018/07/2020ज़िला स्तरसिद्धार्थ नगरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 18-07-2020 तक कर देंप्रतिभाग करें
19308518/07/202018/07/2020ज़िला स्तरआगराyeh rojgar mela online hai isme company dwara telephonic/vedio calling interview liya jayega. candidate ko office ana compulsory nahi hai.प्रतिभाग करें
20308618/07/202018/07/2020ज़िला स्तरकानपुर नगरकम्पनी द्वारा आन लाइन ही साक्षात्कार/परीक्षा ली जाएगी। नोटः- 1-रिक्ति अधिसूची करने वाले नियोजकों से अनुरोध किया जाता है कि आन लाइन साक्षात्कार/परीक्षा की व्यवस्था अपने स्तर से करने का कष्ट करें। 2-अभ्यर्थियों को आदेशित किया जाता है कि अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 17-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
21306117/07/202017/07/2020ज़िला स्तरबाँदायह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियेां को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियेाजको से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे। अभ्यर्थिययों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन कंपनीवार दिनांक 15-7-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
22307417/07/202017/07/2020ज़िला स्तरसंत कबीर नगरनियोजक द्वारा आनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा।प्रतिभाग करें
23308317/07/202017/07/2020ज़िला स्तरगोरखपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 17-07-2020 तक कर देंप्रतिभाग करें
24308216/07/202016/07/2020ज़िला स्तरमहाराजगंजयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 16-07-2020 तक कर देंप्रतिभाग करें
25299415/07/202015/07/2020ज़िला स्तरश्रावस्तीरोजगार मेले का स्थान:-यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 13/07/2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
26302215/07/202015/07/2020ज़िला स्तरजौनपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टलwww.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 13-06-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
27304315/07/202015/07/2020ज़िला स्तररायबरेलीजिला सेवायेाजन कार्यालय रायबरेली निकट– निरीक्षण भवन सिविल लाइन रायबरेली ।यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक⁄कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी । अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है । नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से साक्षात्कार कीव्यस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है। कि वे अपना आवेदन पोर्टल पर दिनांक 15-07-2020 तक अपलोड करे।प्रतिभाग करें
28304515/07/202015/07/2020ज़िला स्तरसहारनपुरस्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 15-07-2020 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन होगा।अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियाेजकों द्वारा अभ्यर्थियो से आनलाईन/फोन /विडियाे काल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। अभ्यर्थियो द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर कम्पनी के लिए दिनांक 14-07-2020 तक आवेदन किया जा सकता है।प्रतिभाग करें
29305015/07/202015/07/2020ज़िला स्तररामपुरजिला सेवायोजन कार्यालय‚ रामपुर द्वारा आयोजित आन लाईन रोजगार मेला पूर्णतया आन लाईन है इसमें अभ्यार्थी का कम्पनी द्वारा आनलाईन माध्यम से साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यार्थी के मोवाईल नम्वर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी।प्रतिभाग करें
30305215/07/202015/07/2020ज़िला स्तरप्रतापगढआनलाइन ⁄टेलीफोनिक ⁄ वीडियोकाल के माध्यम से।प्रतिभाग करें
31305315/07/202015/07/2020ज़िला स्तरलखनऊदि0 15-07-2020 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा ऑनलाइन टेलिफोनिक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। कृपया प्रतिभाग हेतु पोर्टल पर आवेदन करें। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।प्रतिभाग करें
32305515/07/202015/07/2020ज़िला स्तरसोनभद्रयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 13–07–2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
33307615/07/202015/07/2020ज़िला स्तरसीतापुरऑनलाइन रोजगार मेला नियोजक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन साक्षात्कार लेगे।प्रतिभाग करें
34308115/07/202015/07/2020ज़िला स्तरकुशीनगरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 15-07-2020 तक कर देंप्रतिभाग करें
35300014/07/202014/07/2020ज़िला स्तरमऊसेयरिंग डाटा के आधार पर ऑनलाईन रोजगार मेला आयोजित होगाप्रतिभाग करें
36305914/07/202014/07/2020ज़िला स्तरहाथरसयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया,अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।प्रतिभाग करें
37306214/07/202014/07/2020ज़िला स्तरशाहजहॉपुरजिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा आयोजित आनलाइन रोजगार मेला‚ यह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थी को नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा‚ अभ्यर्थी के माेबाइल नं० पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। शाहजहांपुर के अभ्यर्थियो को वरीयता दी जायेगी।प्रतिभाग करें
38306414/07/202014/07/2020ज़िला स्तरजालौनजिला सेवायोजन कार्यालय‚ परिसर अम्बेडकर चौराहे के पास उरई।( यह आनलाइन रोजगार मेला कुशल प्रवासी श्रमिकों हेतु जिन्हे कार्यालय द्वारा SMS भेज कर सूचित किया जायेगा)।प्रतिभाग करें
39306614/07/202014/07/2020ज़िला स्तरपीलीभीतयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थी को नियुक्ति की सूचना मोबाइल न० पर दी जायेगी।प्रतिभाग करें
40299713/07/202013/07/2020ज़िला स्तरहरदोईआन लाईन रोजगार मेलाप्रतिभाग करें
41300510/07/202010/07/2020ज़िला स्तरफतेहपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियेां को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियेाजको से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे। अभ्यर्थिययों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन कंपनीवार दिनांक 9-7-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
42303210/07/202010/07/2020ज़िला स्तरकानपुर नगरकम्पनी द्वारा आन लाइन ही साक्षात्कार/परीक्षा ली जाएगी। नोटः- 1-रिक्ति अधिसूची करने वाले नियोजकों से अनुरोध किया जाता है कि आन लाइन साक्षात्कार/परीक्षा की व्यवस्था अपने स्तर से करने का कष्ट करें। 2-अभ्यर्थियों को आदेशित किया जाता है कि अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 08-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
43303310/07/202010/07/2020ज़िला स्तरअलीगढयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नं0 पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन दिनांक 08-07-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
44303510/07/202010/07/2020ज़िला स्तरगोण्डाonlineप्रतिभाग करें
45304610/07/202010/07/2020ज़िला स्तरललितपुरजिला सेवायोजन कार्यालय परिसर गोविन्दनगर ललितपुर (प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों जिन्हें एस0एम0एस0 कर सूचित किया जायेगाप्रतिभाग करें
46305610/07/202010/07/2020ज़िला स्तरबुलन्दशहररोजगार मेले की सम्पूर्ण कार्यवाही ऑनलाईन सम्पन्न की जायेगी‚ पाेर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कम्पनी द्वारा टेलीकॉलिंग‚ वीडियो कॉलिंग तथा व्हाट्सएप के माध्यम से किया जायेगा।प्रतिभाग करें
47306010/07/202010/07/2020ज़िला स्तरप्रयागराजआनलाइन रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराजप्रतिभाग करें
48307110/07/202010/07/2020ज़िला स्तरवाराणसीनियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से अभ्यर्थियों के दिये गये मोबाईल नम्बर पर साक्षात्कार लेगें।प्रतिभाग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *