प्रदेश में कार्यरत सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा किन्तु भुगतान 2021 में होगा

उत्तर प्रदेश सरकार सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहली जुलाई 2020 से तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों का डीए 21 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी पर पहुंच जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत भी बढ़कर 24 प्रतिशत हो जाएगी।

महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में वर्षो से सटीक गणना करने वाले पूर्व स्टॉक एनालिस्ट , उच्च न्यायालय के पूर्व अधिवक्ता व यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करके बताया कि जुलाई 2019 में सूचकांक 319 अंक , अगस्त में 320 अंक , सितंबर में 322 अंक , अक्टूबर में 325 और नवंबर में 328 , दिसंबर में 330 अंक , जनवरी 2020 में 330 अंक , फरवरी में 328 अंक , मार्च में 326 अंक , अप्रैल में 329 अंक , मई में 330 अंक रहा है ।

लेबर ब्यूरो द्वारा 31 जुलाई 2020 को घोषित आंकड़ो में सूचकांक दो अंक बढ़कर 332 अंक हो गया है । जिससे जुलाई 2020 में डी ए तीन फीसदी बढ़ना निश्चित हो गया है ।

बता दें कि माह जुलाई 2019 से कर्मचारियों को 17 प्रतिशत मँहगाई भत्ता मिल रहा है। और जनवरी 2020 में डी ए 4 प्रतिशत बढ़कर 21 प्रतिशत मिलना पूर्व से ही तय हो चुका है । इस प्रकार जुलाई 2020 से तीन प्रतिशत मिलाकर 24 प्रतिशत डी ए मिलना निश्चित हो चुका है। जिसका भुगतान वर्तमान में डी ए फ्रीज होने की वजह से जुलाई 2021 से होगा ।

डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के 80 लाख सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व यूपी समेत विभिन्न राज्यों के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी एवं पेंशनर को मिलेगा लाभ, जनवरी 2021 में भी 4 फीसदी डी ए बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *