गोरखपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2020-21 की हाईस्कूल व इंटरमीडिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। सभी प्रधानाचार्यों को अपने यहां संसाधनों का विवरण पांच दिसंबर तक अपलोड करना होगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने परीक्षा केंद्र निर्धारण की नीति जारी कर दी है।
निर्देश के मुताबिक, यदि किसी भी प्रधानाचार्य ने आधारभूत सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की या फिर गलत सूचनाएं दीं तो उनके विद्यालय को परीक्षा केंद्र की पात्रता लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। हर बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अक्टूबर तक शुरू हो जाती थी। लेकिन कोविड-19 की वजह से विलंब हो गया। अब नीति जारी होने के बाद प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्यों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर सभी आधारभूत सुविधाएं अपलोड करनी होंगी। डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इन सूचनाओं के आधार पर जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
ये है समय सारिणी
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड करना पांच दिसंबर तक
सूचनाओं को अपडेट करने का आखिरी मौका पांच दिसंबर
सूचनाओं का जिलाधिकारी की टीम द्वारा सत्यापन 20 दिसंबर तक
सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर
परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करना 11 जनवरी तक
परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां लेना 25 जनवरी तक
आपत्तियों का निस्तारण कर सूची तैयार करना 31 जनवरी तक
परीक्षा केंद्रों पर यदि कोई आपत्ति है तो उसे दूर करना 4 फरवरी तक
केंद्र फाइनल करना 9 फरवरी तक