Friday, March 29, 2024
Secondary Education

पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है? क्या सरकार ने बेरोजगारी कम करने हेतु कोई कार्य योजना 

 सेवायोजन विभाग के अधीन संचालित प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा जॉब सीकर्स (रोजगार के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों) को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने का कार्य किया जाता है। इस हेतु सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर  जॉब सीकर्स (रोजगार के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी) हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की व्‍यवस्‍था है। 

  • दिनांक 01 मार्च, 2019 से दिनांक 17.10.2022 तक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत जॉब सीकर्स(रोजगार के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी) की संख्‍या 14,18,601 है।

       प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा रोजगार मेलों के माध्‍यम से निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जाने का कार्य किया जाता है।

       रोजगार मेलों तथा चयनित अभ्‍यर्थियों की प्रगति रिपोर्ट :-

क्र0सं0वर्षरोजगार मेलों की संख्‍याचयनित अभ्‍यर्थियों की संख्‍या
101.04.2019 से 31.03.2020 तक7331,43,304
201.04.2020 से 31.03.2021 तक8691,47,499
301.04.2021 से 31.03.2022 तक8221,17,430
401.04.2022 से 31.01.2023 तक1,5361,72,291

श्रम एवं सेवायोजन

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *