केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर और लेट फीस के साथ 21 नवंबर थी। लेकिन अब एप्लिकेशन विंडो को आज यानि 05 दिसंबर से दोबारा खोला गया है। इच्छुक छात्र 09 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट फॉर्म अभी तक नहीं भरा है, वे अब 09 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। जबकि पहले से अप्लाई कर चुके उम्मीदवार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अपने भरे हुए फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। बड़ी संख्या में छात्रों ने बोर्ड से अनुरोध किया था कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए समय सीमा बढ़ाई जाए जिसके बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
सीबीएसई ने अभी तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी नहीं की है, जिसे लेकर छात्र चिंतित हैं। बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि परीक्षाएं समय से आयोजित की जाएंगी। इतनी ही नहीं अधिकांश कॉलेजों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू हो गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र हर अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।