देशभर के 809 छात्रों ने लेटर पिटिशन दाखिल कर चीफ जस्टिस एसए बोबडे और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों से सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा लेने के निर्णय पर स्वत: संज्ञान लेने की गुजारिश की है। छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ के माध्यम से दायर इन लेटर पिटिशन में कहा गया है कि सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा लेने का फैसला किया है। अब तक सीबीएसई ने परीक्षाओं को लेकर कोई शेड्यूल तैयार नहीं किया है लेकिन स्कूल ने परीक्षा की डेडलाइन दे दी है।
लेटर पिटिशन में कहा गया है कि देश में कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई द्वारा परीक्षा कराने का फैसला सही नहीं है। परीक्षा लेना छात्र, अभिभावक व शिक्षक, सभी के लिए खतरा है। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इन परीक्षाओं को टालने के निर्देश दिया जाना चाहिए। एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में सीबीएसई से भी संपर्क किया था लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।