आज लखनऊ में साथी विधायकगणों के साथ मा० माध्यमिक शिक्षा मंत्री बहन Gulab Devi जी एवं अपर मुख्य सचिव(माध्यमिक शिक्षा) श्रीमती आराधना शुक्ला से मुलाकात कर विद्यालयों एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें निम्न विषयों पर सहमति बनी है। 1- विद्यालयों के लिए वेबसाइट बनाना ऐच्छिक होगा। 2- छात्र/ छात्राएं ई-मेल आई०डी० बनाने के लिए बाध्य नही होंगे। 3- तदर्थ शिक्षकों के विषय में शासन के निर्णय तक वेतन बाधित नही होगा। 4- छात्र/छात्राओं के नाम एवं अन्य संशोधन के लिए वेबसाइट खोली जायेगी। 5- शीघ्र बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भुगतान किया जायेगा। 6- लंबित मान्यताओं को स्वीकृत किया जायेगा। 7- वित्तविहीन विद्यालयों की प्रशासन योजना समाप्त की जायेगी।
Related Posts
शिक्षकों के मामलों का निस्तारण नहीं होने से बिफरे महानिदेशक
केन्द्र पुरोनिधानित योजना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों का सुदृढ़ीकरण (13 डायट्स) तथा एस0सी0ई0आर0टी0 के फील्ड हास्टल विस्तार हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनावर्तक मद के अन्तर्गत अनुदान संख्या-83 में कुल रू0 196.86 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
उच्च शिक्षा निदेशक ने जांच कार्य की प्रगति धीमी होने पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्जी शिक्षकों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया है।…