विशेष शिक्षकों का चयन व नियुक्ति जेम पोर्टल से सेवा प्रदाता के माध्यम से करने की व्यवस्था का उप्र. विशेष शिक्षक एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में हुई बैठक में पुरानी प्रक्रिया से ही विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि जेम पोर्टल सामग्री की खरीद फरोख्त के लिए है। इसके माध्यम से विशेष शिक्षकों की नियुक्ति दिव्यांगों के साथ मजाक है।बैठक में विशेष शिक्षकों को तत्काल बढ़ा मानदेय देने की भी मांग की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सचिव जयवीर सिंह, जयदेव शुक्ला व अरुण मिश्र समेत कई शिक्षक शामिल हुए।