यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित सभी छात्रों को जल्द ही मिल जाएंगे उनके अंक प्रमाण पत्र एवं सह प्रमाण पत्र। क्रोनावायरस के कारण विलंब से निर्गत होने वाली अंकपत्र अबकी बार अपनी त्रुटियों को पहले ही सुधार करके छात्रों को उपलब्ध कराएगा। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ग्रीवांस सेल के माध्यम से परीक्षार्थियों से सुझाव मांगे थे की यदि उनके अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो वे बोर्ड को अपनी शिकायत प्रेषित कर अपने अंक पत्रों और प्रमाण पत्रों को दुरुस्त करा लें बोर्ड र्के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया एक-दो दिन में क्षेत्रीय कार्यालय और 1 सप्ताह में बच्चों तक अंकपत्र पहुंच जाएंगे। कोरोना के कारण छपाई में देरी के मद्देनजर बोर्ड ने 27 जून को रिजल्ट घोषित होने के बाद 1 जुलाई को स्कूलों को डिजिटल हस्ताक्षर युक्त अंकपत्र भेज दिए थे। बोर्ड को रिकॉर्ड की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध हो गई है। अब शीघ्र ही छात्रों को उनके अंकपत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएंगे।
