उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी अंग्रेजी एवं विज्ञान का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। चयन बोर्ड की ओर से साल के अंतिम दिन प्रतियोगी छात्रों को नए साल का तोहफा दिया गया है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी विज्ञान के 1113 पद एवं अंग्रेजी के 1041 कुल मिलाकर 2155 पदों का परिणाम घोषित किया गया है। चयन बोर्ड की ओर से 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक विज्ञान एवं अंग्रेजी का पैनल जारी करने के साथ मेरिट सूची, कटऑफ जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी परिणाम में कहा गया है कि आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, उन्होंने पूर्व में आरक्षित कोटे के लिए संस्था का विकल्प भरा था। सामान्य श्रेणी में चयन के बाद उन्हें संस्था के नए विकल्प भरने के लिए एक से सात जनवरी के बीच का विकल्प दिया गया है। अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर विकल्प भर सकते हैं। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी विज्ञान एवं अंग्रेजी की परीक्षा आठ, नौ मार्च 2019 को हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच अगस्त से 11 सितंबर के बीच हुआ था।