यूपी बोर्ड 10वीं के गणित का पेपर मंगलवार को संपन्न हो गया. हाईस्कूल के गणित का पेपर एक लाख 68 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ा. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं. मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा हुई. परीक्षा को सूचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेश भर के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में रहे. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. नतीजा यह रहा है कि गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.
गणित की परीक्षा में कुल 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे पर इसमें से परीक्षा केंद्रों तक 1,68,155 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे. इसी प्रकार इंटर व्यवसायिक परीक्षा में 40,003 में 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बोर्ड के अफसरों की केंद्र व्यवस्थापकों एवं कक्षा निरीक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की वजह से शिक्षा माफिया भी सेंटर से दूर है. बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई.