सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां लोक भवन में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कोविड–१९ पर के्द्रिरत ई–पÙस्तक का वचÙर्अल माध्यम से विमोचन किया। उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में यह ई–पÙस्तक लोगों के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। इस ई–पÙस्तक के माध्यम से एक बड़े तबके को जागरूक करने में मदद मिलेगी॥। सीएम ने उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष‚ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कार्यवाहक मÙख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव एवं प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कÙमार का महामारी के बारे में ई–पÙस्तक के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए आभार व्यक्त किया। मÙख्यमंत्री ने कहा कि ई–पÙस्तक तथ्यात्मक व वैज्ञानिक जानकारी पर आधारित होने के कारण कोरोना के प्रति भ्रान्तियोंं को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह ई–पÙस्तक आज के समय के अनÙरूप सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। इस ई–पÙस्तक को पब्लिक पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए‚ जिससे माध्यमिक‚ उच्च व प्राविधिक शिक्षण संस्थान ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को यह ई–पÙस्तक को पढ़ने के लिए जरूर कहें। ॥ मÙख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश व प्रदेश में कोरोना के खिलाफ एक रणनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है। जब प्रदेश में पहला कोविड मरीज मिला था‚ तब प्रदेश की टेस्ट क्षमता शून्य थी। वहीं आज यह क्षमता ३.५ लाख से ४ लाख कोरोना टेस्ट प्रतिदिन की है। भारत की तÙलना में अमेरिका‚ यूके‚ जर्मनी तथा फ्रांस जैसे विकसित देशों में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत है। इसके बावजूद वहां कोविड से मृत्यÙ दर काफी अधिक रही है। इस अवसर पर अपर मÙख्य सचिव गृह अवनीश कÙमार अवस्थी‚ अपर मÙख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल‚ प्रमÙख सचिव न्याय प्रमोद कÙमार श्रीवास्तव‚ प्रमÙख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह‚ सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे॥। योगी ने आंधी–तूफान से हुई जनहानि पर जताया शोक ः मÙख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चन्दौली एवं जौनपÙर में आकाशीय बिजली गिरने से तथा जनपद फतेहपÙर‚ कासगंज एवं सम्भल में आंधी–तूफान के कारण हÙई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानÙसार अनÙमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारी को दिए हैं। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इन आपदाओं से घायल लोगों का समÙचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। ॥
Related Posts
बच्चों और शिक्षकों की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक ज़रूरतों पर बात करता कोई भी नहीं दिखता
देशभर के स्कूल बंद कर दिए गए, हम अब तक नहीं जानते कि स्कूल दोबारा कब से खुलेंगे.प्रशासन ने ऐसे कई…
उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग का एक आदेश खतरे की घंटी
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. अगर उन्होंने अवकाश लेने के दौरान असावधानी बरती तो इसका असर…
अनलॉक 5.0 : उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइन्स जारी, देखें
केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश गुरुवार को जारी कर दिए। इनके तहत स्कूल और…