CTET 2020 : देशभर में 05 जुलाई 2020 को होने जा रही सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) स्थगित कर दी गई है। इस सबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 05 जुलाई 2020 को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।स्थितियां अनुकूल होने पर अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।