महंगाई से परेशान केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ता बढ़ाकर बड़ी राहत दी थी. गुरुवार को वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि एक जनवरी 2022 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाता है.
मार्च के वेतन देने के बाद मिलेगा एरियर
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया है कि मार्च 2022 महीने के वेतन के भुगतान के पहले महंगाई भत्ते के बकाये एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा. यानि मार्च के वेतन दिए जाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी से मार्च के बीच का एरियर का भुगतान किया जाएगा.