डॉ शर्मा सोमवार को ’कोविड- 19 के दौरान उत्तर प्रदेश में शिक्षा की स्थिति और योजना’ के विषय पर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में हम कॉलेजों को शिफ्ट में चला सकते हैं, जिसमें एक सप्ताह में एक ही सेमेस्टर के विद्यार्थी बुलाए जाएं। तीन समूह बनाए जाएं, जिसमें शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाया जा सके। आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए किताबों के बजाय टैबलेट को अहमियत दी जाएगी, डिजिटल लाइब्रेरी खुले जिसमें किताबों की जगह टैबलेट जारी किए जाएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अराधना शुक्ला ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा संस्थानों पर जो ऑनलाइन सामग्री तैयार की जा रही वह ज्यादातर अंग्रेजी में है और हमारे बच्चे ज्यादातर हिन्दी भाषा में ही लिखते और पढ़ते हैं।