काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE यानि कक्षा 10 वीं और ISC यानि कक्षा 12 वीं के लिए कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। उसके अनुसार जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2020 तय की गई है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि जो छात्र अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए अंकों से खुश नहीं है, वे ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करें। इसके अलावा कंपार्टमेंटल या सुधार परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। इसके बाद CISCE की तरफ से कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं होगी। इस बार ICSE और ISC परीक्षाओं के लिए लगभग 2.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं फरवरी में अपने सामान्य शेड्यूल के मुताबिक ही शुरू हुई थीं। लेकिन कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था और परीक्षाओं भी रद्द हो गई थीं।
Related Posts
जनरल प्रोविडेंट फंड का ब्याज घटाकर 7.1 करने के संबंध में
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन आराधना शुक्ला ने माध्यमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए
मण्डलीय /जनपदीय कार्यालयो को वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग आहूत करने हेतु लाइंसेस
मण्डलीय शासन, विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सतत समीक्षा करना उनको समयान्तर्गत लागू करने के लिए पुष्टित व्यवस्था है। इसी क्रम में राज्य स्तर द्वारा समय-समय. पर. जनपदस्तरीय अधिकारियों की. समीक्षा बैठक की जाती है।