काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE यानि कक्षा 10 वीं और ISC यानि कक्षा 12 वीं के लिए कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। उसके अनुसार जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2020 तय की गई है। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि जो छात्र अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए अंकों से खुश नहीं है, वे ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करें। इसके अलावा कंपार्टमेंटल या सुधार परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। इसके बाद CISCE की तरफ से कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं होगी। इस बार ICSE और ISC परीक्षाओं के लिए लगभग 2.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं फरवरी में अपने सामान्य शेड्यूल के मुताबिक ही शुरू हुई थीं। लेकिन कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था और परीक्षाओं भी रद्द हो गई थीं।
Related Posts
अब हिंदी मेें कर सकेंगे बीटेक व इंजीनियरिंग
लखनऊ (एसएनबी)। डॉ. एपीजे अब्दÙल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को कुलपति प्रो. विनय कÙमार पाठक की अध्यक्षता में विवि…
विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने के सम्बंध में।
राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत अध्यापकों के स्थानांतरण को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी
: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत अध्यापकों के स्थानांतरण को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य…