22 May 2021
ऑनलाइन पढ़øाई में ई–विद्या ने विद्याकुल से मिलाया हाथ॥ लखनऊ (एसएनबी)। महामारी कोविड के दौर में छात्रों को बुनियादी स्कूली शिक्षा के साथ परीक्षा की तैयारियों में मदद के साथ नि&शुल्क ऑनलाइन डिजिटल कक्षाओं को एक्सेस करने की सुविधा दी जायेगी‚ इसके लिये छात्रों को ऑनलाइन लनिÈग अपनाने में भी मदद मिलेगी‚ जो विद्या प्रकाशन मंदिर की किताबों तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रमाणित संसाधनों पर आधारित होंगी। छात्रों को दी जाने वाली इन तमाम सुविधाओं के लिये विद्या प्रकाशन मन्दिर के डिजिटल वेंचर ई–विद्या ने विद्याकुल के साथ हाथ मिलाया है॥। विद्याकुल के सह–संस्थापक एवं सीईओ तरुûण सैनी ने बताया कि महामारी के चलते यूपी के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ा है‚ क्योंकि उनके पास ऑनलाइन साधन एवं किताबें उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों की इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने विद्या प्रकाशन के साथ साझेदारी का फैसला लिया‚ ताकि उन्हें किताबों के लाईव डिजिटल समाधान उपलब्ध कराए जा सकें और वे परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें॥। ई–विद्या के सीईओ इन्द्रवीर सिंह ने बताया कि हमारी मूल कंपनी विद्या प्रकाशन पिछले चार दशकों से उत्तर प्रदेश के छात्रों को जांचे–परखे और निश्चित रूप से सफलता दिलाने वाले अकादमिक संसाधन एवं किताबें मुहैया करा रही है। शिक्षा समुदाय के लिए इन सेवाओं को जारी रखते हुए‚ हमें विद्याकुल के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। विद्याकुल इस क्षेत्र में अग्रणी है और हमारी पहल ‘यूपी पढ़ता रहे‚ आगे बढ़ता रहे’ में योगदान दे रही है। यूपी के छात्रों की शिक्षा पर महामारी का बुरा असर हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने विद्याकुल के साथ साझेदारी करने और अपनी पुस्तकों के लिए नि&शुल्क लाईव समाधान उपलब्ध कराने का फैसला लिया ताकि वे परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। ॥