हाइलाइट्स:
- कोरोना महामारी अब उत्तर प्रदेश में दम तोड़ने लगी है, लिया गया एक बड़ा फैसला
- 10 फरवरी से 6वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्देश जारी
- एक मार्च से 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे, योगी कैबिनेट से मिली मंजूरी
लखनऊ
कोरोना संक्रमण का असर राज्य में कम होते देख उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं 1 मार्च से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा, जिसे शुक्रवार को योगी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।
10 फरवरी से पहले जैसा नजारा
लॉकडाउन के बाद पिछले साल अप्रैल महीने से स्कूल परिसर बच्चों के लिए बंद थे। हालांकि, अब बदलते हालात को देखते हुए फिर से स्कूलों को बच्चों के लिए खोले जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से आठ तक के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डिग्री कॉलेजों को 10 फरवरी से पूर्व की तरह संचालित किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।
