: उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड (UPBME की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं. जिनमें 1 लाख 82 हजार 259 छात्र शामिल हुए थे. मदरसा बोर्ड का रिजल्ट काफी अच्छा है. परीक्षा में शामिल 81 प्रतिशत छात्रों ने कामयाबी हासिल की है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मदरसा बोर्ड (UPBME) के परिणाम घोषित किए हैं. यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी / मौलवी (सेकेंडरी) / आलिम (सीनियर सेकेंडरी) / कामिल एवं फाजिल की परीक्षाओं के नतीजे ऑनलाइन जारी कर दिये गये हैं. जो छात्र मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में बैठे थे, वे अपने नतीजे (UP Madarsa Board Result 2020) परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल 81 प्रतिशत छात्रों ने कामयाबी हासिल की है. इनमें से 79 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं जबकि 42 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की है. अव्वल आए पहले दस छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि और टैबलेट देने की घोषणा की गई है.
Related Posts
Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Act, 2004
Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Act, 20041. Short title and commencement.2. Definition.3. Constitution of the Board.4. Removal of members.5.…
बीएड की डिग्री ले चुके अभ्यर्थी भी अब बन सकेंगे प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ।
बीएड की डिग्री ले चुके अभ्यर्थी भी अब प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए उन्हें पात्रता परीक्षा पास…