Friday, March 29, 2024
Secondary Education

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति माध्यमिक शिक्षक संघ अंबेडकर नगर की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति माध्यमिक शिक्षक संघ अंबेडकर नगर की एक आवश्यक बैठक दिनांक 21 फरवरी 2021 दिन रविवार को डॉ गणेश जेटली इंटर कॉलेज अंबेडकर नगर में श्री लालमन प्रवक्ता लक्ष्मी कुंवारी इंटर कॉलेज तारा कला अम्बेडकर नगर की अध्यक्ष ता में समपन्न हुई मीटिंग में अनेक मुद्दो पर विचार विमर्श हुआ जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक सुभऻष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैंदही के भुगतान कराने के लिए कटिबद्धता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से विज्ञापन संख्या 1/2016 के अन्तर्गत चयनित शिक्षकों को कार्य भार ग्रहण कराने पर विचार,संगठन को और अधिक प्रभाव शाली बनाने के लिए सतत् प्रयास करने पर विचार , बैठक में श्रधेय राजित ,राम राम बली, कमल नारायण, अनिल कुमार गौतम, नन्द कुमार सरोज, रामकुमार, लालमन श्री जानकी प्रसाद सोनू कुमार श्री सुंदर सिंह और अन्य सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित थे संगठन की अगली बैठक अगले माह मार्च में होगी संगठन के महामंत्री श्री रविंद्र कुमार ग्रीसियस ने बताया कि विगत बर्ष कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव के कारण मीटिंग संपन्न नहीं हो पाई थी जिसके कारण संगठन की कार्यप्रणाली में शिथिलता व्याप्त हो गई थी किंतु अब संगठन पूरे जोर और जोश के साथ पुनः अपना कार्य करेगा महामंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में जिन शिक्षकों ने अपना जिन तदर्थ शिक्षकों ने अपना विनियमितीकरण कराया था आज वह शिक्षक अपनी वरिष्ठता के लिए कर संघर्ष कर रहे हैं और कोर्ट और कार्यालयों को माध्यम से आयोग से चयनित अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों को वरिष्ठता में नीचे जाकर दर्शा कर हर जगह कार्यवाहक प्रधानाचार्य बन जाना चाहते हैं ऐसे में यह अत्यंत ही आवश्यक है कि सभी शिक्षक एक दूसरे के सहयोग करने के लिए संगठन के साथ मिलकर पूरे मनोयोग से कार्य कर आप सभी को यह भी अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश सरकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से वेतन प्राप्त प्राप्त कर रहे ऐसे शिक्षक जिन्होंने 25 जनवरी 1999 से पूर्व कार्यभार ग्रहण कर लिया है उनका विनियमितीकरण होने जा रहा है ऐसे में विनियमित शिक्षकों की तादाद बढ़ने वाली है जिससे अनसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं मुख्य रूप से वरिष्ठता निर्धारण और कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद के लिए संघर्ष व्यापक हो सकता है इसलिए सभी शिक्षकों को संगठन में पूरी निष्ठा रखते हुए इसे और मजबूत बनाने की आवश्यकता है

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *