उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की एक दिवसीय बैठक संपन्न

आज दिनांक 27-06-2022 को अनुसूचित जाति/जनजाति पिछडा एव अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा का प्रान्तीय बैठक बौद्ध विहार रिसालदार पार्क, लखनऊ मे डाॅ सुन्दर दास शास्त्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । जितने प्रतिभाग करने के लिए अनेक जिलों से पदाधिकारी भारी संख्या में रिसालदार पार्क में पहुंचे प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अनेक मुद्दों पर अपनी सहमति दी

प्रदेश के कोने कौन है से आये हुए सभी मण्डलों के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत बनाने के लिए निर्णय लिया गया। जो निम्मवत है 1:- बैठक में उपस्थित सदस्यों ने माना कि संगठन का नाम संवैधानिक रीति से रखा गया है संगठन का नाम संशोधन या परिवर्तन करने पर विभागीय मान्यता खत्म हो जाएगा, इसीलिए संगठन के नाम को परिवर्तित करने का संगठन का कोई इरादा नहीं है अब पूर्व की भांति संगठन का नाम अनुसूचित जाति/ जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश ही रहेगा ।


2:- प्रदेश के अध्यक्ष माननीय डॉक्टर सुंदर दास शास्त्री के सपा मेंं शामिल होने के अटकलों से उपजे विवाद को सुलझाते हुए संगठन के पदाधिकारीओ ने सर्वसम्मति से निर्णय लियाा कि संगठन का कोई भी सदस्य किसी भी राजनीतिक पार्टी के सदस्य या पदाधिकारी रह सकता है किंतु पद प्राप्त करने के बाद वह किसी भी रुप में संगठन विरोधी क्रियाकलाप में सम्मिलित नहीं होगा
3 :- संगठन के अध्यक्ष डा सुन्दर दास शास्त्री को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष बनाए रखने पर विचार हुआ


4:- संगठन के बैठक में यह निश्चित हुआ कि संगठन के महामंत्री डॉक्टर बृजेश भारती जी प्रान्तीय अधिवेशन 2020 का आय – ब्यय का लेखा जोखा संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगे
5:- बैठक में संगठन की सदस्यता शुल्क के बढ़ाए जाने पर विचार हुआ सर्वसम्मति से यह निश्चित किया गया कि अब संगठन का वार्षिक सदस्यता शुल्क 150 रूपया होगा। जिसमे जिले का 50 , मण्डल का 25 और प्रदेश का 75 रूपये का अंश होगा,


6:- प्रदेश मे उत्त्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यकता अनुसार कमेटी बनाई जाएगी। संगठन मे अविश्वास रखने वाले पदाधिकारियों एवं जिले के लोगो के साथ पांच विशिष्ट पदाधिकारीगण पुनः बैठक कर संगठन के प्रति विश्वास पैदा किया जाएगा।


7:- बैठक में यह निश्चित हुआ कि संगठन का खाता वाराणसी में होने पर संगठन को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण अब यह निश्चित किया गया कि संगठन का प्रान्तीय एकाउंट लखनऊ मे अध्यक्ष, महासचिव,और कोषाध्यक्ष के सयुंक्त नाम से होगा ।8. बैठक में मंडल और जिले के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने मंडल और जिले में संगठन के नाम से खाता खुलवान इ सदस्यता शुल्क आदि की धनराशि को खाते में रखा जाएगा
9:- संगठन ने आपना वार्षिक कलैंडर बनाये जाने पर विचार किया,

10. संगठन के समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगस्त के अन्तिम माह तक सदस्यता लेकर प्रदेश के एकाउंट मे जमा करा दें और सितंबर माह मे जिला अधिवेशन और अक्टूबर मे मण्डल अधिवेशन और नवंबर माह मे प्रान्तीय अधिवेशन के लिए संगठन को तैयार करें साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में जिन शिक्षकों की समस्याएं हैं उनको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता करके समस्या का निराकरण कराएं यदि किसी प्रकार की सहायता प्रदेशीय संगठन की होगी तो प्रदेश कार्यकारिणी उनके साथ तत्पर रहेगी।
बैठक मे श्रध्देया रुमा देवी -सयोजक, रामवीर सिह संरक्षक, डा छोटे लाल, डा राम अवतार ,बी डी वर्मा, शिवकान्त रवि , अजय कुमार उपाध्यक्ष, रामनिरजन शास्त्री – सयुंक्त मंत्री, अश्वनी कुमार, केशव कर्दम संगठन मंत्री,जयपाल शास्त्री – कोषाध्यक्ष, कैलाश कुमार- मीडिया, ज्ञानेन्द्र कुमार, डा मनोज कुमार, डा रविन्द्र कुमार ग्रेसियस , रामसमुझ,महेन्द्र पाल सागर, जयप्रकाश, उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *