कोविड-19 की लहर ने भी आंबेडकर वादियों के जज्बे को पीछे नहीं छोड़ पाई जनपद अंबेडकरनगर मैं कार्यरत अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं ने अपने अपने अंदाज में बड़े ही जोर शोर के साथ बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई इस क्रम में एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर में कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता श्री महेंद्र कुमार ने बाबा साहब के योगदान और उनके आशीर्वाद को अपना सब कुछ मानते हुए बाबा साहब के जन्मदिन पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा जिसमें कोविड-19 टो कालका अनुपालन करते हुए कार्यक्रम को बहुत ही उत्तम ढंग से आयोजित किया जिसमें श्री राजेश राम अवतार महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज श्री सुंदर सिंह सहायक अध्यापक श्री सोनू कुमार सहायक अध्यापक श्री रमाकांत जी सहायक अध्यापक लोकमान इंटर कॉलेज नरिया श्री राम प्रसाद सहायक अध्यापक रामलोचन इंटर कॉलेज शिवपाल एवं अन्य क्षेत्रीय कॉलेजों के अध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने श्री महेंद्र कुमार के इस कार्यक्रम में प्रतिभा करके बाबा साहब के योगदान पर चर्चा किया
14 अप्रैल ज्ञान के प्रतीक,राष्ट्र निर्माता,आधुनिक भारत के शिल्पकार,महाविद्वान,महामानव,विश्वरत्न, बोधिसत्व, बाबा साहब, डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 130 वीं जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐
👇
मानवता के इतिहास में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का विशिष्ट स्थान है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन वंचितों के लिए सामाजिक व राजनैतिक न्याय के लिए अर्पित कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अहिंसात्मक संघर्ष के माध्यम से वंचितों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लक्ष्यों को प्राप्त किया।
उन्होंने भारतीय संविधान को इस तरह प्रारूपित किया कि वह राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का दस्तावेज बन गया।
वंचितों के मसीहा एवं राष्ट्र निर्माता, बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर आप सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं,
बधाइयाँ एवं राष्ट्र को नमन -ऋषि मुनि राम