उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस साल कुल 56, 03, 813 ने विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है। 29, 94, 312 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है।
बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि इस साल 8514 केंद्रों पर दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए स्कूलों में सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर और राउटर लगाए जाएंगे। ये चीजें परीक्षा की निगरानी और वेबकास्टिंग के लिए लगाए जाएंगे। बोर्ड इनकी तैयारी में जुट गया है। पिछले साल बोर्ड ने 7784 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की थी। इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है।