Friday, March 29, 2024
Secondary Education

इग्नू ने जनवरी सत्र 2022 की डेट एक बार फिर से बढ़ाई, अब 5 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड वाले पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में प्रवेश पाने के लिए 5 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जनवरी सत्र में एडमिशन पाने के लिए छात्र इग्नू की वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं. ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) वाले कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए इस वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं.

जनवरी सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को भी 5 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. छात्र अगले साल या सेमेस्टर के लिए अपना री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस वेबसाइट onliner.ignou.ac.in  के माध्यम से जमा करा सकते हैं. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और onliner.ignou.ac.in पर निर्देशों को पढ़ने के लिए बॉक्स को चेक करने के बाद ही प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

इग्नू जनवरी सत्र 2022 के लिए आवेदन का तरीका (IGNOU January 2022 Session Steps)

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करें

इग्नू ने जनवरी सत्र 2022 की डेट एक बार फिर से बढ़ाई, अब 5 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

जनवरी सत्र के लिए 5 मार्च तक करें आवेदननई दिल्ली: 

IGNOU January Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड वाले पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र इग्नू के जनवरी 2022 सत्र में प्रवेश पाने के लिए 5 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जनवरी सत्र में एडमिशन पाने के लिए छात्र इग्नू की वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं. ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL) वाले कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए इस वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं.

जनवरी सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को भी 5 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. छात्र अगले साल या सेमेस्टर के लिए अपना री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस वेबसाइट onliner.ignou.ac.in  के माध्यम से जमा करा सकते हैं. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और onliner.ignou.ac.in पर निर्देशों को पढ़ने के लिए बॉक्स को चेक करने के बाद ही प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

इग्नू जनवरी सत्र 2022 के लिए आवेदन का तरीका (IGNOU January 2022 Session Steps)

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर क्लिक करें.

2. होमपेज पर एप्लीकेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें.

3. यहां क्रिडेंशियल एंड लॉगइन इंटर करें.

4. अब आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

5. शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

6. अब जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए रख लें.

इग्नू 200 से अधिक ओपन डिस्टेंशन लर्निंग (ODL) प्रोग्राम और 16 ऑनलाइन प्रोग्राम कराता है. प्रोग्रामों की सूची और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम (ODL) के लिए, एससी, एसटी छात्र शुल्क छूट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र मेल और फोन के जरिए जनवरी सत्र 2022 के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस नंबर पर करें फोनः 011-29572513, 29572514

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *