आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने निर्देश

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने के संबंध में जिले की दयनीय प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने डीआईओएस को मामले में सभी शिक्षकों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को भी शीघ्र ऐप डाउन लोड कराने के निर्देश दिए हैं।

संक्रमण काल में सबकुछ आनलाइन हो रहा है। शासन द्वारा बीते दिनों सभी को आयुष कवच ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। एक दिन पूर्व मंगलवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की तो जिले की स्थिति फिसड्डी रही। मामले में डीआईओएस महेन्द्र प्रताप सिंह ने आनन फानन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी कर बताया कि सर्व प्रथम आपके द्वारा आयुष कवच ऐप डाउनलोड किया जाएगा। उसके बाद अपने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाआं के माध्यम से विद्यार्थियों को आयुष कवच ऐप दो दिन के अंदर डाउनलोड करवा कर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *