अंबेडकरनगर।अनुसूचित जाति जन जातिअन्य पिछड़ा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के तत्वावधान में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना दिया। कहा, दो माह से वेतन न मिलने से आर्थिक संकट हो रहा है। जब भी शिकायत की जाती है तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान न हुआ तो कलेक्ट्रेट के निकट धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि शासन तदर्थ शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है जिससे शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का मई व जून का वेतन नहीं मिला है। कहा जब भी मांग की गई तो सिर्फ आश्वासन ही दिया गया।
जिलाध्यक्ष रामचेत ने कहा कि भुगतान न होने से बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं। शिवबालक, संजय भारती,रामबली ,राजित राम, सभाजीत, मदनलाल, अरुण कुमार यादव,अखिलेश व प्रदीप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द भुगतान न हुआ, तो आंदोलन को मजबूर होंगे। सभी ने डीआईओएस को मांगपत्र सौंपा।