अनुसूचित जाति,जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उ.प्र. के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जूम एप पर सम्पन्न

अनुसूचित जाति,जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उ.प्र. के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज 02 अगस्त 2020 को शाम 7:30 बजे जूम ऐप पर की गई।जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की समस्याओं एवं सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया गया।अध्यक्षता डॉ.सुंदर दास शास्त्री जी,प्रदेश अध्यक्ष ने की।
बैठक में मुख्य रूप से श्रद्धेय डॉ.बृजेश कुमार भारतीय जी,प्रांतीय महामंत्री(शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी वाराणसी),श्रद्धेया रूमा जी,प्रदेश संयोजक,डॉ.राम औतार जी,प्रदेश उपाध्यक्ष,(आगरा) ,अनिलराव जी,प्रांतीय संयुक्त मंत्री,कुँवर जीत इलाहाबादी,प्रदेश संगठन मंत्री(वाराणसी)बृजेश कुमार गौतम जी,प्रदेश संगठन मंत्री(मिर्जापुर)रवि कुमार जी प्रदेश संगठन मंत्री (चंदौली),केशव प्रसाद कर्दम जी,प्रदेश संगठन मंत्री (आगरा),डॉ.राजेंद्र प्रसाद गंगवार,प्रत्याशी बरेली मंडल,अनिल कुमार जी,प्रांतीय मीडिया प्रभारी/स्नातक एम एल सी प्रत्याशी इलाहाबाद-झाँसी,डॉ.सीमा सिंह जी,स्नातक एम एल सी प्रत्याशी मथुरा-आगरा,सुनील कुमार प्रसाद जी,मंडल महामंत्री वाराणसी,रमेश चंद्रा जी,मंडल महामंत्री बरेली,सोमवीर सिंह जी,आगरा,राजकुमार जी,मिर्जापुर,हरिश्चंद्र जी (आजमगढ़),डॉ.प्रेमशंकर सिंह जी ,संरक्षक(मिर्जापुर)राज कुमार निमेष जी,जिलाध्यक्ष (आगरा),राजमन जी,वाराणसी,राम हरख चौधरी जी,वाराणसी ,प्रदीप राजौरिया जी,(देवरिया)रामानंद गोंड जी,योगेंद्र प्रसाद जी,वाराणसी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
समापन से पहले परिनिब्बुत रमेश चंद्र गौतम जी,प्रोफेसर,काशी विद्यापीठ,श्रद्धेय शिवपूजन जी,वरिष्ठ प्रवक्ता,हरिश्चंद्र इ.का.वाराणसी एवं डॉ.राम औतार जी,प्रदेश उपाध्यक्ष के माताजी के लिए शोकसभा की गई एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।🌸🌺😢👏👏👏👇

2 thoughts on “अनुसूचित जाति,जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उ.प्र. के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जूम एप पर सम्पन्न

  1. What’s up mates, how is all, and what you desire to say
    about this article, in my view its actually
    amazing in support of me.

    Feel free to visit my web site :: RoyalCBD

  2. I will carried out the bare minimum required of research study on Centralia, only sufficient to know it was phoning call to my inadequate, culturally unconfined soul. Once our team ‘d gotten there, our team found the city to become an agrarian daydream, all silky time tested as well as celestial blue. The Victorian residences dotting the hills were actually candy-colored imaginations.

    healthspan cbd review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *