अनुदेशक व शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच

newimg/10072020/10_07_2020-10hpr-1-c-1_20495740_182443.jpg

बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों का शत-प्रतिशत डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्रों का एक महीने के भीतर सत्यापन कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी दस-दस अनुदेशक व शिक्षामित्रों को रोस्टर बनाकर रोज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुलाएंगे और उनके मूल अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर सेव कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ही उनके मूल अभिलेख, अन्य प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का सत्यापन कराएंगे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के लिए मंगाई गई मशीन से अनुदेशक व शिक्षामित्रों का आधार सत्यापन होगा। मूल अभिलेख या आधार कार्ड कूटरचित या फर्जी पाए जाने पर संबंधित की सेवा समाप्त होगी, देयकों की वसूली के अलावा एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *