अनलॉक 5.0 : उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइन्स जारी, देखें

केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश गुरुवार को जारी कर दिए। इनके तहत स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि अनलॉक-5 के दिशा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी कर दिए गए हैं। इनके अनुसार कटेंनमेंट जोन के बाहर समस्त स्कूल और कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद खोले जा सकेंगे।

यह निर्णय स्कूल व संस्थान के प्रबन्धन से विचार-विमर्श कर और स्थिति का आकलन कर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा एवं इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। जहां स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे है और कुछ छात्र कक्षाओं में शामिल होने के बजाए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनको इसकी अनुमति दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *