यूपी बोर्ड की ओर से जारी होने वाले रिजल्ट में पहली बार अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में बदलाव दिखाई देगा। अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दर्ज होगा। अंक पत्रों में हो रहे जालसाजी को रोकने के लिए बोर्ड अंकपत्र में बारकोड का प्रयोग करेगा। जिसकी मदद से परीक्षार्थी के बारे में समस्त सूचनाएं प्राप्त होगी। जैसे कि परीक्षार्थी ने किस संस्था में प्रवेश लिया था और कहॉ परीक्षा दिया। बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा और स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तैयारी कर रहा है।
Related Posts
तदर्थ रूप से नियुक्त शिक्षकों के विनियमितीकरण का रास्ता साफ
प्रयागराज [धर्मेश अवस्थी]। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों में वर्षों से तदर्थ (एडहॉक) रूप में तैनात शिक्षकों को…