सोहनलाल वर्मा प्रदेश मंत्री /प्रत्याशी शिक्षक एम एल सी लखनऊ निर्वाचन ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्रों को जमा कराने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के जिला विघालय निरीक्षकों ने आदेश जारी कर सभी शिक्षकों से अपने मूल अभिलेखों को जमा करने के लिए कहा है जो कतई न्याय संगत नही है। इसका हर शाखा इकाई स्तर पर पुरजोर विरोध होना चाहिए। इसका कतई यह तात्पर्य नही निकालना चाहिए कि हम अपने अभिलेखों का सत्यापन नही कराना चाहते बल्कि हम अपने मूल अभिलेखों की सुरक्षा चाहते हैं। कोई किसी स्तर पर यह लिखकर देने के लिए तैयार नही है कि मूल अभिलेख खो जाने पर मेरी जिम्मेदारी होगी। ऐसी स्थिति में उन्होंने अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया कि आप अपनी जांच टीम विघालयो में भेजकर मूल का मिलान कराने का कष्ट करें। इसमें हमारे किसी भी साथी को कोई आपत्ति नहीं है। यदि विघालयो में टीम भेजने में असमर्थ हो तो हमारे मूल अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियों से भी संबंधित बोर्ड /विश्वविद्यालयों से सत्यापन कराया जा सकता है इससे भी ज्यादा और प्रतिबंध लेना चाहते है तो एक शपथ पत्र भी ले सकते हैं। परन्तु यह कैसी विडंबना है कि किसी भी स्तर पर कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के मूल अभिलेख नही जमा कराए जा रहे हैं क्या केवल माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक साथियों के अभिलेख ही गलत है। यदि ऐसी सोच होगी तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उपरोक्त संदर्भ में मैं अपने सभी शिक्षक साथियों से अपील करता हूँ कि आपसी मतभेदों को भुलाकर इस तुगलकी फरमान का सामूहिक रूप से विरोध करे या इसके अलावा दूसरा विकल्प हो तो अपने सुझाव से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें।