वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की 2019-2020 की परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल यूनिवर्सिटी या वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर की 2019-2020 की 10 जुलाई 2020 से होने वाली ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की मुख्य और सेमेस्टर की परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है10 जुलाई 2020 से होने वाली ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए कुल 05 जिलों में 813 परीक्षा केंद्र भी बना लिए थे. इन परीक्षा केन्द्रों पर करीब 04 लाख 80 हजार छात्रों को परीक्षा देना था.  . परीक्षा स्थगित करने का फैसला यूनिवर्सिटी प्रशासन ने खुद ही लिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केसेस के कारण प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटीज और उससे सम्बंधित महाविद्यालयों के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्देश दिया था. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से इस सम्बन्ध में 02 जुलाई 2020 को ही दिशा-निर्देश जारी किया जाना था. लेकिन 2 जुलाई को कौन कहे 04 जुलाई 2020 तक भी सरकार की तरफ से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया. इस कारण से यूनिवर्सिटी प्रशासन को इन परीक्षाओं को स्थगित करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था.. शासन की तरफ से तो यह सुझाव दे दिया गया कि छात्रों को बिना परीक्षा के ही उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए लेकिन उन छात्रों के बारे में भी कोई दिशा-निर्देश तय नहीं किया गया कि ऐसे छात्र जो सेमेस्टर की परीक्षाओं में फेल हो गए हैं और उन्होंने कैरीफॉरवर्ड परीक्षा के लिए आवेदन भी कर दिया है उनको कैसे प्रमोट किया जाए. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *