यूपी बोर्ड के स्कूल एक जुलाई से खोलने की तैयारी है। हालांकि, कक्षाएं लगेंगी यह अभी तय नहीं है। इस बीच डीआईओएस ने सुझाव दिया है कि एक जुलाई से स्कूल खुलें, लेकिन बच्चों को न बुलाया जाए। शिक्षक स्कूल आएं और अपनी कक्षाओं की रिकॉर्डिंग कर विद्यार्थियों को भेजें। स्कूल खोलने और कक्षा चलाने को लेकर शासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीसी में स्कूल खोलने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कक्षा में पढ़ाए अध्याय को रिकॉर्ड कर छात्र और अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा जाएगा। स्वयं प्रभा चैनल पर भी पढ़ाई जारी रहेगी। जिन छात्रों के पास फोन नहीं है, उनका पियर ग्रुप बनाया जाएगा। जिनके पास मोबाइल है वे उनसे साझा करेंगे। इसकी निगरानी भी होगी। हर सप्ताह रिपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनिट टेस्ट भी ऑनलाइन होगा। शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्न पूछेंगे। जवाब देने के लिए दो घंटे तक का समय दिया जाएगा।