यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पांच अगस्त से लिए जाएंगे। परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर पांच अगस्त से 20 अगस्त के बीच स्वीकार किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन शिवलाल ने बताया कि प्रधानाचार्य छात्रों के परीक्षा शुल्क कोषागार मेें चालान के माध्यम से एक मुश्त जमा कराएंगे। शुल्क का विवरण तथा संबंधित छात्र का अनुक्रमांक एवं उसके इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विषय, प्रश्नपत्र को 20 अगस्त तक अपने विद्यालय की यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
बताया कि हाईस्कूल के लिए परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हुए एक महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हो सकी है। बोर्ड से जुड़े लोगों का मानना है कि कोरोना के कारण तारीख तय नहीं हो पा रही है। इसका प्रस्ताव तो सवा महीने पहले ही शासन को भेज दिया गया था लेकिन आवेदन इसलिए नहीं लिए जा रहे क्योंकि उसके बाद परीक्षा कराना मुश्किल हो जाएगा।
वैसे भी ऐसे समय में जब 9 व 16 अगस्त को प्रस्तावित क्रमश: बीएड प्रवेश परीक्षा व खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा का विरोध हो रहा है और लोक सेवा आयोग को पीसीएस जैसी परीक्षा की तिथि टालनी पड़ रही है तो ऐसे में बड़ा सवाल है कि हाईस्कूल और इंटर के बच्चों की परीक्षा कैसे होगी। इस साल से एक विषय में फेल इंटर के छात्र-छात्राओं को पहली बार कम्पार्टमेंट परीक्षा की सुविधा दी जा रही है। 27 जून को घोषित परिणाम में 12वीं में 35017 छात्र-छात्राएं एक विषय में असफल हैं।