मृतक आश्रित शिक्षक व शिक्षामित्रों की जांच का आदेश

मृतक आश्रित शिक्षक व शिक्षामित्रों की जांच का आदेश फर्जीवाड़ा में बर्खास्त 42 शिक्षकों के साथ नौ अन्य की जांच के बाद अब शिक्षा मित्र व मृतक आश्रित के तहत नियुक्त शिक्षकों की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम की ओर से गठित कमेटी गहन जांच करेगी। अंतरजनदीय तबादले पर आए व गए शिक्षक जांच में रडार पर लिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद में करीब 10800 कुल कार्मिक है। इनमें 3200 के करीब शिक्षा मित्र व 800 के करीब मृतक आश्रिम शिक्षक है। शासन के निर्देश पर नियमित शिक्षकों की भी जांच की जा रही है। लेकिन अब शिक्षामित्र व मृतक आश्रित कोटे वाले शिक्षक विशेष जांच के लिए चिह्वित किए गए है।

जांच के मुख्य विन्दु

शिक्षा मित्रों ने चयन के दौरान व बाद में दिए गए शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच – चयनित शिक्षामित्र ही ड्यूटी कर रहा, या कोई और प्रमाण के साथ जांच शिक्षा मित्र अभी तक किन विद्यालयों में कार्यरत रहे।- मृतक आश्रित कोटे में नियुक्त शिक्षक की शैक्षित योग्यता जन्मतिथि, पता, मृतक आश्रित प्रमाण पत्र आदि की जांच शासन के निर्देश पर शिक्षा मित्र व मृतक आश्रित कोटे के शिक्षकों की जांच शुरू कर दी गई है। सभी शिक्षकों का विश्वविद्यालयवार भी ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जांच के कारण ही 42 शिक्षकों को नौकरी गंवानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *