आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी अंबेडकरनगर द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की ने यह निर्णय हुआ कि सभी प्रबंधक और प्रधानाचार्य अपने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों शिक्षकों का वेतन बिल 6 और 7 अगस्त तक प्रत्येक दशा में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत कर वेतन पास करवा कर अति शीघ्र भुगतान कराएंगे ,बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट और अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के तत्वाधान में 25 अगस्त 2022 से अनवरत चाक डाउन हड़ताल चल रहा था, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और जिलाधिकारी से प्राप्त आश्वासन के आधार पर विद्यालयों में चल रहा है चाक डाउन हड़ताल अग्रिम 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है एकजुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया यदि शिक्षकों का वेतन भुगतान 7 सितंबर तक नहीं होता है तो हमारा संगठन एक बार पुन,:बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार ग्रेसियस ने कहा क्योंकि जिला प्रशासन का आश्वासन प्राप्त हो चुका है ऐसे में छात्र हित प्रभावित करने का कोई कारण नहीं है इसलिए उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि कि आप सभी चाक डाउन हड़ताल को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें, जिला संयोजक रामबली त्रिसरण ने कहा की हम सभी शिक्षकों का प्रथम उत्तरदायित्व छात्र हित है इसलिए हम जिला प्रशासन के आश्वासन के आधार पर अपना धरना स्थगित करते हैं और उन्होंने शिक्षकों के द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया