स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी डीएम और बीएसए को जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मुख्य ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने जर्जर स्कूल भवनों को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में महानिदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि जर्जर भवतनों में विद्यार्थियों को प्रवेश न दिया जाए। अगर भवन जर्जर है तो स्कूल को ग्राम पंचायत या स्थानीय स्रोतों से भवन को व्यवस्था कर स्कूलों को बहां संचालित कराएं। उन्होंने बताया कि जिन भवतनों को ध्वस्त किया जाएगा उनकी जगह नए भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी मांगे जाएंगे। उन्होंने सभी डीएम और बीएसए से सात दिन में जर्जर स्कूल भवनों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है
Related Posts
पचपन वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त के आदेश से 49 लाख सरकारी कर्मियों का पसीना छूट रहा है।
केंद्र सरकार के एक आदेश ने सभी मंत्रालयों और विभागों में हड़कंप मचा रखा है। लगभग 49 लाख सरकारी कर्मियों…
मृत्यु प्रमाण पत्र के बिना भी एलआईसी देगी बीमा क्लेम
जहां चाह वहां राह की कहानी कहती सुरभि श्रीवास्तव
प्राइवेट नौकरी से पहले पीसीएस फिर आईएएस तक का सफर तय कर चुकी आईएएस सुरभि श्रीवास्तव की कहानी आपको जीवन…