कानपुर (एसएनबी)। अगर ८ जून तक अभिभावक दो माह (अप्रैल और मई) का शुल्क जमा नहीं करते हैं तो निजी स्कूल इसके बाद न तो ऑनलाइन पढ़øाई कराएंगे और न ही अपने शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को वेतन ही देंगे। यह निर्णय कानपुर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है। ॥ एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूल प्रदेश सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर छात्रों और अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हैं लेकिन अभिभावकों द्वारा शुल्क जमा करने में जरा भी रुûचि न लेने से विद्यालयों में वेतन का संकट उत्पन्न हो गया है। बैठक में सुझाव दिया गया कि अगर विद्यालयों में अभिभावक ८ जून तक दो माह (अप्रैल व मई २०२१) का शुल्क जमा नहीं कराते हैं तो आगे किसी भी प्रकार की सुविधा छात्रों या अभिभावकों को नहीं दी जाएगी। इस सुझाव का समर्थन करते हुए एकमत से निर्णय लिया गया कि अगर शुल्क नहीं तो ऑनलाइन कक्षा नहीं और वेतन भी नहीं। बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि वह किसी भ्रम में न रह कर छात्रों के हित में विद्यालयों का सहयोग करें। बैठक में मनमोहन सिंह‚ अजीत अग्रवाल‚ बलविन्दर सिंह‚ अमरप्रीत सिंह‚ सचिन चित्रांशी‚ रोहित जायसवाल‚ सुबोध कटियार‚ पुनीत द्विवेदी‚ सौरभ सचान‚ करम चोपड़़ा और भावुक कपूर आदि थे। ॥
Related Posts
प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र के पदों पर चयनित अभ्यर्थी कर रहे हैं काउंसलिंग का इंतजार
सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की आंसर की को चुनावती किए जाने वाली सैकड़ों याचिकाएं खारिज
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन 10 नवंबर तक
प्रयागराज : राज्य स्तरीय राष्ट्रीय खोज प्रतियोगिता और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 13 दिसंबर आयोजित कराई…