प्रवक्ताओं की नियुक्ति का आदेश: राजकीय कालेजों के 96 प्रवक्ता सात माह बाद मूल पदों पर भेजे गए, आदेश
प्रयागराज : सात माह के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों के लिए चयनित प्रवक्ता मूल पदों पर भेज दिए गए हैं। वर्षो से ये दूसरे संस्थानों से संबद्ध रहे हैं, उन्हें मूल पदों पर वापस जाने के निर्देश थे। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने 96 प्रवक्ताओं को मूल पदों पर जाने का आदेश कर दिया है। वेबसाइट से प्रवक्ता पत्र की प्रति लेकर संबंधित कालेजों में कार्यभार ग्रहण करके शिक्षा निदेशालय को अवगत कराएं। दैनिक जागरण ने नौ अगस्त को प्रवक्ताओं के पदस्थापन पर छह माह में निर्णय नहीं खबर प्रकाशित की थी।