प्रत्येक विद्यार्थी को समय से उसकी डिग्री उपलब्ध कराने का आदेश

सहारा न्यूज ब्यूरो ॥ लखनऊ॥। विश्वविद्यालय का कार्य केवल परीक्षाएं कराना ही नहीं‚ बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को समय से उसकी डिग्री उपलब्ध कराना भी है। अत& सभी विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालय छात्रों की डिग्री यथाशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह निर्देश उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय‚ झांसी तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ‚ वाराणसी के साथ राजभवन लखन> से आनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान दिये। ॥ राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। कुलाधिपति ने लम्बित डिग्री/प्रमाण पत्रों के वितरण कार्य ठीक तरह एवं ससमय नहीं करने पर नाराजगी जताई तथा निर्देश दिया कि उपाधियां प्रत्येक दशा में दीक्षान्त के तत्काल बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाएं। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि डिग्री वितरण के लिये यथाशीघ्र डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की जाय॥। कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के लिये निर्धारित नियुक्ति नियमावली का पालन करते हुये रोस्टर के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि भर्ती विज्ञापनों में स्पष्ट रूप से विज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया की शतोंर् का उल्लेख किया जाय। कुलाधिपति ने कहा कि महालेखाकार तथा स्थानीय आडिट की आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाय तथा वित्तीय अनियमितता से बचने हेतु वित्तीय नियमों का पालन करें। इसके साथ ही बैलेंस सीट एवं कैश बुक भी नियमित रूप से तैयार की जाय तथा निष्प्रयोग व अनुपयोगी खाते बंद कराने के भी निर्देश दिये॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *