नीट (NEET) परीक्षा को स्थगित करने को लेकर मिडिल ईस्ट के देशों में रह रहे उम्मीदवारों के अभिभावकों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। इस याचिका में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नीट परीक्षा रद्द करने की अपील की गई है। मिडिल ईस्ट के देशों में रह रहे नीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने इस याचिका के जरिए मध्य पूर्व के देशों में ही नीट परीक्षा केंद्र स्थापित करने या फिर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।
यह याचिका कतर के केरल मुस्लिम संस्कृति केंद्र के सचिव के माध्यम से दोहा और कतर में NEET छात्रों के अभिभावकों ने दायर की है। जिसमें यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों ने भारत आने के लिए वंदे भारत मिशन की उड़ानों में सीटें हासिल करने की कोशिश की है, ताकि वे 26 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकें, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली। इस साल नीट परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।नीट यूजी परीक्षा MBBS / BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
News Source-Amar Ujala