बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की | फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। 50 शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है। आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा कूटरचित दस्तावेजों के सहारे परिषदीय विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले तीन फर्जी शिक्षकों गोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, रानीपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रविंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ मिली शिकायत की जांच में उनका वर्ष 2011 का टीईटी का अंकपत्र फर्जी मिला बड़हलगंज के प्राथमिक विद्यालय खजुरी पांडेय में तैनात सहायक अध्यापक नीरज कुमार पांडेय और उरूवा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में कार्यरत सुनील कुमार सिंह के खिलाफ दूसरे के प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान आरोप पुष्ट पाए गए। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।
जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
अब तक 51 शिक्षकों पर कार्रवाई, 30 निलंबित इस कार्रवाई के साथ ही गोरखपुर में बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षकों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया। 30 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा करीब 20 और शिकायतों की जांच बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है