वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले चार माह से घरों के अंदर बंद और ऑनलाइन क्लास से छात्रों का तनाव अब मनोदर्पण दूर यदि किसी छात्र को तनाव के चलते परेशानी हो रही है तो उसको एनसीईआरटी के विशेष काउंसलर ऑनलाइन दूर करेंगे। इसके लिए विशेष टोल फ्री नंबर भी जारी होगा, जो इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (आईवीआरएस) पर आधारित होगी।टोल फ्री नंबर पर सभी राज्यों, सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय समेत उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र काउंसलर को फोन कर मदद मांग सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मनोदर्पण गाइडलाइन स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें स्कूल और उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए अगल-अलग सुझाव होंगे।
योग, इंडोर गेम को बढ़ावा गाइडलाइन में योग और इंडोर गेम को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों को तनाव समझने के टिप्स भी होंगे। बच्चों को उनके दादा-दादी, नाना-नानी से फोन के माध्यम से बातचीत का भी सुझाव दिया जाएगा।क्या है तनाव का मुख्य कारणछात्र अभी इस महामारी को ठीक से समझ नहीं पाए हैं। उन्हें पहली बार इतने लंबे समय के लिए घरों के अंदर रहना पड़ रहा है। ऑनलाइन क्लासेज से भी वे थक रहे हैं। छोटी उम्र के बच्चों को समझाना अभिभावकों को भी परेशान कर रहा है।