अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कृषि प्राविधिक के रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। 2059 रिक्त पदों के सापेक्ष सभी पदों के लिए अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। अगले चरण में इनके अभिलेख आदि का परीक्षण कर अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-जानिए किन राज्यों में 21 सितंबर से खुल रहे हैं स्कूल और किन राज्यों ने कर दिया है मना
यह परीक्षा 19 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के बाद 2059 पदों पर प्राविधिक सहायक का चयन किया गया है। इनमें पद पर 1031 सामान्य, जबकि 432 पद पर अनुसूचित जाति, 41 पद पर अनुसूचित जनजाति व 555 पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
-सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ है।
-यहां होम पेज पर आपको विज्ञापन संख्या-03-परीक्षा-2018, अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) (सा0च0) प्रतियो लिंक मिलेगा।