पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम संदीप धवल ने बताया कि हाल के दिनों में साइबर अपराध का प्रचलन काफी बढ़ा है। अपराधी लगातार नए तरीकों का प्रयोग कर लोगों को ठग रहे हैं। जिन लोगों को ठग अपना शिकार बनाते हैं उनमें ज्यादातर ठगों के जाल में फंसकर या लालच की वजह से अपनी जानकारी साझा कर दी जाती हैं।
उन्होंने बताया कि इस तरह की साइट नौकरी या अन्य प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से ठगी कर देते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान होना बहुत जरूरी है।
अतः इन साइटों पर निजी जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें
ऐसी ठगी के तरीकों को रोकने के लिए साइबर क्राइम टीम ने कुछ वेबसाइट चिह्नित की है जिनमें https://applypanindia.in , https://bonusredeem.online, https://onlineoffer.in.net, https://rewardpoints.in.net, https://www.quickreplacement.com और https://www.quikr.com/jobs शामिल है।
इन साइटों की मदद से लोगों को साइबर ठग अपना शिकार बनाकर जालसाजी कर रहे हैं। इसको लेकर अपील की गई है कि लोग इन वेबसाइटों पर न जाएं और किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।