Friday, March 29, 2024
Secondary Education

आयोगों से चयनित शिक्षकों को शीघ्र तैनाती दी जाए – डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के डि़प्टी सीएम ड़ा. दिनेश शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में निर्देश दिया कि विभिन्न लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के डि़प्टी सीएम ड़ा. दिनेश शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में निर्देश दिया कि विभिन्न आयोगों से चयनित शिक्षकों को शीघ्र तैनाती दी जाए। विधानभवन के पारिजात कक्ष में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर उच्च शिक्षा‚ माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा की संयुक्त बैठक में ड़ा. शर्मा ने आयोग के गठन तथा अन्य विभिzा बिंदुओं पर भी मंत्रणा की। ॥ उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभिzा आयोगों से चयनित शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन किया जाय‚ ताकि आयोगों से चयनित शिक्षकों को पदस्थापन के लिए किसी भी दशा में भटकना न पड़े। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए २८ जून तक पोर्टल खोल दिया जाए। संस्कृत अध्यापकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों को उपलब्ध कराने को तत्काल नीति निर्धारण कराये जाने का भी निर्देश दिए। डा. शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र जुलाई में जारी कर दिया जाए तथा उच्च शिक्षा विभाग स्नातक/स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए एक पारदर्शी नीति अपनाकर प्रवेश प्रारंभ किया जाए॥। बैठक में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी जूम ऐप के जरिये मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में एसीएस उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग‚ एसीएस माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला‚ प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा‚ सचिव बेसिक शिक्षा रणवीर प्रसाद‚ महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद‚ विशेष सचिव उच्च शिक्षा योगेंद्र दत्त त्रिपाठी‚ विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जय शंकर दुबे‚ निदेशक बेसिक शिक्षा सवेंर्द्र विक्रम सिंह‚ निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय तथा संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे॥।नभवन के पारिजात कक्ष में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर उच्च शिक्षा‚ माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा की संयुक्त बैठक में ड़ा. शर्मा ने आयोग के गठन तथा अन्य विभिzा बिंदुओं पर भी मंत्रणा की। ॥ उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभिzा आयोगों से चयनित शिक्षकों का शीघ्र पदस्थापन किया जाय‚ ताकि आयोगों से चयनित शिक्षकों को पदस्थापन के लिए किसी भी दशा में भटकना न पड़े। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए २८ जून तक पोर्टल खोल दिया जाए। संस्कृत अध्यापकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों को उपलब्ध कराने को तत्काल नीति निर्धारण कराये जाने का भी निर्देश दिए। डा. शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र जुलाई में जारी कर दिया जाए तथा उच्च शिक्षा विभाग स्नातक/स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए एक पारदर्शी नीति अपनाकर प्रवेश प्रारंभ किया जाए॥। बैठक में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी जूम ऐप के जरिये मीटिंग में शामिल हुए। बैठक में एसीएस उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग‚ एसीएस माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला‚ प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा‚ सचिव बेसिक शिक्षा रणवीर प्रसाद‚ महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद‚ विशेष सचिव उच्च शिक्षा योगेंद्र दत्त त्रिपाठी‚ विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जय शंकर दुबे‚ निदेशक बेसिक शिक्षा सवेंर्द्र विक्रम सिंह‚ निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय तथा संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे॥।

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *